YouTube video देखना हुआ महंगा, 13 जनवरी 2025 से

Dr Gaurishankar Bhusare

YouTube video देखने वालों को मिलेंगे 1 और झटका क्योंकि जनवरी से…

YouTube video देखना हुआ महंगा

YouTube video देखना हुआ महंगा

13 जनवरी से महंगी हो जाएगी सारे Premium Plans की फीस
YouTube ने अपने सारे Globally Premium Subscription की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। YouTube के नए रेट को 13 जनवरी 2025 से बढ़ा दिया जाएगा। ऐसा सूत्रों से पता चला है। हालांकि youtube ने भारत में प्रीमियम प्लान सब्सक्रिप्शन की कीमत में अभी किसी भी प्रकार का ऐलान नहीं किया है।

YouTube video देखने वालों को मिलेंगे 1 और झटका क्योंकि जनवरी से youtube subscription plan की की दरों में बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी ने अपने Base प्लान की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमत 13 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। ऐसे में youtube primium subscription वाले व्यक्तियो को पहले की तुलना में अब 10 डॉलर ज्यादा देने होंगे। बता दें कि अभी youtube subscription plan की कीमत 72.99 डॉलर है, जो कि 13 जनवरी 2023 से बढ़कर 82.99 डॉलर हो सकती है।

बढ़ी हुई कीमतों के भारत पर असर

youtube subscription plan की कीमत मे भारत में बढ़ोतरी की जाएगी या नही इस विषय पर अभी किसी प्रकार की कोई भी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं है। लेकिन ऐसा लगता है कि जब Global market में youtube subscription plan की दरों में बढ़ोतरी हो रही है तो भारत में भी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

youtube subscription plan की दरे क्यों बढ़ाई गई

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, youtube ने नए-नए तरह के कटेंट पर ज्यादा खर्च और platform की service Quality बेहतर बनाने के लिए ऐसा कदम उठाना पड़ा है

किन लोगों को देना होगा ज्यादा पैसा

youtube ने जानकारी दे दी है की youtube subscription कीमत 13 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। ऐसे में सभी उपभोक्ताओ को जनवरी के पहले भुगतान बिलो में बढ़ी हुई कीमत देनी पड़ेगी। हालांकि ऐसे यूजर्स जिन्होंने पहले से प्लान ले रकह है उनको अवधि पूरी होने से पहले कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। और उनके अगले प्लान लेने पर यह दरे प्रभावी ढंग से लागू होंगी।

आप ऑटोमोबाइल की जानकारी हेतु इस पोस्ट को पढ़ सकते है

Share This Article
Gaurishankar Bhusare is the Author & Co-Founder of the Aajkarazz.com. He has Also Completed his Graduation In B Pharma & BEMS from Madhya Pradesh. He Is Passionate About Health care field & Blogging, Digital Marketing Industry.
Leave a comment