साल 2024 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने अपनी पकड़ मजबूत की है। ये स्कूटर्स न केवल किफायती और पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए भी जाने जाते हैं। यहां साल के अंत तक सबसे ज्यादा पसंद की गई टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सूची दी गई है।
1.ओला एस1 प्रो
ओला का यह स्कूटर अपनी लंबी रेंज, आधुनिक डिजाइन और फीचर्स के लिए चर्चित है।
रेंज
ओला के स्कूटर के रेंज की बात करे तो यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 181 किमी (सिंगल चार्ज) चलता है ओला s1 pro स्कूटर में अलग अलग स्प्रीड मोड है जो रेंज अलग अलग परफॉर्म करता है मोड की बात करे तो इको मोड , नॉर्मल मोड, स्पोर्ट मोड, और साथ ही हाइपर मोड भी दिया है।
टॉप स्पीड:
ओला स्कूटर में टॉप स्पीड 116 किमी/घंटाकी दी गई है जैसा कि ऊपर अलग अलग मोड की बात की है वैसे ही इन अलग अलग मोड पर अलग अलग स्प्रिड देखने को मिलती है।
खासियत
ओला स्कूटर की मुख्य खासियत हाई परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड नेविगेशन के साथ ही फास्ट चार्ज सपोर्ट जैसे विभिन्न खासियत ओला स्कूटर को खास बनाती है ।
2.एथर 450X
एथर एनर्जी का यह मॉडल प्रीमियम लुक्स और तकनीकी एडवांसमेंट के लिए जाना जाता है, आइए हम इसके रेंज टाप स्प्रीड खासियत की बात करते है।
रेंज
बढ़ रहे इलेक्ट्रिक बाजार में एथर ने अपनी एक अहम जगह बनाई है, एथर 450x स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 146 किमी (सिंगल चार्ज) पर चलता है
टॉप स्पीड:
एथर 450x की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा प्रदान करता है
खासियत
फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट डैशबोर्ड और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते है।
3.बजाज चेतक
बजाज का यह क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी दमदार बनावट और विश्वसनीयता के लिए लोकप्रिय है, आइए हम इसके रेंज टाप स्प्रीड खासियत की बात करते है।
रेंज
बजाज चेतक लोकप्रिय स्कूटर है जो सिंगल चार्ज करने पर लगभग 108 किमी (सिंगल चार्ज) की रेंज प्रदान करता है
टॉप स्पीड
बजाज चेतक की टाप स्प्रीड की बात करे तो यह 63 किमी/घंटा की टाप स्प्रीड देता है।
खासियत
स्टाइलिश डिजाइन, लो मेंटेनेंस और मजबूत बैटरी लाइफ।
4.टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस आईक्यूब ने अपनी बेहतरीन तकनीक और प्रीमियम फीचर्स से बाजार में खास जगह बनाई है।जिसके कारण यह इतना लोकप्रिय है। आइए हम इसके रेंज टाप स्प्रीड खासियत की बात करते है।
रेंज
टीवीएस आईक्यूब के रेंज की बात की जाए तो यह लगभग सिंगल चार्ज में 145 किमी की रेंज प्रदान करता है।
टॉप स्पीड
टीवीएस आईक्यूब की टाप स्प्रीड 82 किमी/घंटा प्रदान करता है
खासियत
टीवीएस आईक्यूब स्मार्ट कनेक्टिविटी, दमदार पिकअप और किफायती दाम इसे बेहद खास बनाता है।
5.हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक के विभिन्न मॉडलों ने सस्ती कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के कारण उपयोगकर्ताओं का दिल जीता है।
रेंज
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर 85-120 किमी (मॉडल के आधार पर) रेंज प्रदान करता है।
टॉप स्पीड
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टाप एसप्रीड 45-60 किमी/घंटा देता है।
खासियत
कम कीमत, आसान मेंटेनेंस और बैटरी ऑप्शन्स इसे और खास बनाता है।ये स्कूटर्स अपनी रेंज, परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स के कारण उपभोक्ताओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं।
दिनप्रतिदिन बढ़ रहे फ्यूल की कीमतों के कारण भारतीय जनता इलेक्ट्रिक साधन की ओर तेजी से बढ़ रहे है उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर बाईक और साथ ही कार भी पसंद आ रही है इलेक्टिक ऑटोमोबाइल में कंपनी दमदार फीचर्स एक साथ बहरीन लुक्स सेफ्टी फीचर्स ऐसे विभिन्न प्रीमियम फीचर्स प्रदान कर रही हैं इलेक्ट्रिक विहिकल ने एक अलग ही सेगमेंट बना लिया है दिनप्रतिदीन इलेक्ट्रिक विहिकल की डिमांड बढ़ते जा रही है