Sikandar Teaser, फ़िल्म सिकंदर का बहुत ही धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज Good job सलमान भाई

Dr Gaurishankar Bhusare

क्या बिश्नोई गैंग को जवाब दिया सलमान ने फ़िल्म Sikandar Teaser डायलॉगो में…

Sikandar Movie Teaser

अपने भाई सलमान खान की Most wanted मूवी सिकंदर के टीजर का वीडियो you tube पर रिलीज कर दिया है। बॉलीवुड के भाईजान फिर से एक बार और दबंगगिरी के साथ दिखाई दे रहे है।

Sikandar Teaser

Sikandar Teaser में क्या बिश्नोई गैंग को जवाब दिया सलमान ने डायलॉगो में

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली अगली फिल्म Sikandar Teaser का वीडियो आज शनिवार को youtube रिलीज कर दिया गया है।

भाईजान सलमान बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार फुल दबंग अवतार में सिनेमा हाल वापसी करने के लिए तैयार हैं। धमाकेदार Sikandar Teaser में बॉलीवुड के भाईजान सैवेज लुक में दिखाई दे रहे हैं।

Sikandar Teaser बना चर्चा का विषय

टीजर में सिर्फ एक ऐसा डायलॉग बोला गया है जो कि सभी जगह चर्चा का विषय बन हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि इस डॉयलॉग का अर्थ सही मायने में लोग बिश्नोई गैंग के लिए सलमान खान के संदेश के तौर पर देख रहे है।

पिछले दिनों बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान भाई को बहुत बार धमकी दी गई जिसकी वजह से उनकी सिक्योरिटी काफी ज्यादा बड़ा दी गई है।

Sikandar Teaser में भाईजान का घातक डायलॉग

Sikandar Teaser का सलमान फैंस को बहुत दिनों से इंतजार था। फिल्म के टीजर में सलमान भाई को एक म्यूजियम जैसी दिखाई देने वाली किसी जगह पर चलते हुए फिल्माया गया है और पुतलों के रूप कुछ छिपे हुए लोग अचानक सलमान पर हमला करने की कोशिश करते हैं।

लेकिन सलमान खान तो सलमान खान है ओ भी सभी के छक्के छुडाने में माहिर हैं। फ़िल्म में सलमान खान के लुक को लेकर ज्यादा बदलाव देखने नहीं मिले है लेकिन टीजर में उनका यह डायलॉग चर्चा का विषय जरूर बन गया है।

Sikandar Teaser वीडियो में सलमान भाई ने डायलॉग में कहा- सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।

कब आयेगी फ़िल्म,और कितना बजट होंगा?

फिल्म की मार्केट में आने की तारीख बात करें तो यह अगले साल 2025 की ईद पर इसके रिलीज होने की संभावना है। सलमान भाई की इस फिल्म में भी दर्षक दबंग सलमान खान को एक्शन अवतार में देख पाएंगे।

अभी की स्थिति में गली मोहल्ले शहरों में चल रही खबरों की मानें तो साउथ के स्टार डायरेक्टर ए.आर.मुर्गोदास के निर्देशन में बन रही Sikandar फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये होने की आशंका जताई जा रही है।

फिल्म में बॉलीवुड के सलमान भाई काफी दमदार अंदाज में दिखाई देंगे। सूत्रों से पता चला था कि यह फिल्म साउथ कलाकार थलापति विजय की फिल्म सरकार का हिंदी रीमेक होगी, लेकिन इस बात की कोई ऑफिशियल तरीके से पुष्टि डायरेक्टर मुर्गोदास ने अभी तक नहीं की है।

Sikandar Teaser वीडियो पर पब्लिक की गतिविधि

पब्लिक की गतिविधियो के बाद मुर्गोदास ने फिल्म के बारे में स्वंय ने बताया कि यह एकदम नई कहानी होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा देखने को यह मिलेंगा की फ़िल्म के रिलीज होने के बाद यह फूल पैसा वसूल फिल्म हो सकती है।

Pushpa 2 को चैलेंज

बहुत से लोगो का तो यह तक कहना है कि यह फ़िल्म अगले साल 2025 की सबसे बड़ी सुपर डुपर हिट फील भी हो सकती है। कुछ लोग तो यह तक बोल गए कि यह हाल ही में आई सुपर हिट फिल्म पुष्पा-2 को चैलेंज करने का भी दम रखती है।

फिल्म की एकदम नई कहानी के बारे में अभी फीम निर्माताओ ने कुछ खास न्यूज नही बताई है। लेकिन यह फिल्म देखने के लिए मूवी लवर को बस इतनी वजह काफी है।

सलमान भाई ने इस फिल्म अपने दमदार अवभिनय के साथ हीरो का रोल निभाया जो कि दर्शकों को फ़िल्म के इंतजार करने के साथ साथ बहुत ज्यादा जिज्ञासा और रोमांच भरने के लिए काफी हैं।

इसे भी देखे :- 2024 की 5 ब्लाग्ब्लास्टर फिल्में

Share This Article
Gaurishankar Bhusare is the Author & Co-Founder of the Aajkarazz.com. He has Also Completed his Graduation In B Pharma & BEMS from Madhya Pradesh. He Is Passionate About Health care field & Blogging, Digital Marketing Industry.
Leave a comment