Long Range बैटरी वारंटी के साथ 200 Km की रेंज वाली Raptee.HV T30 ev बाइक आई मार्केट में आग लगाने।

Dr Gaurishankar Bhusare

अगर आप भी एक नई Electrical Bike खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Raptee.HV T30 Electrical बाइक जो कि अभी मार्केट में नई लॉन्च हुई है इसे खरीदने का प्लान बना सकते हैं।

1. Raptee.HV T30 Electrical Bike

अगर आप भी एक नई Electrical Bike खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Raptee.HV T30 Electrical बाइक जो कि अभी मार्केट में नई लॉन्च हुई है इसे खरीदने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसी Electrical बाइक है जो केवल 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है। और 200 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके साथ ही कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल लम्बी वारंटी दे रही है। वही कम बजट वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता बैंक फाइनेंस प्लान भी जारी किया है तो चलिए इसके बारे में हम जानते हैं।

 Raptee.HV T30 Electrical Bike

2. Raptee.HV T30 Electrical बाइक बैटरी और रेंज

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर 22 किलोवाट की एक पावरफुल IPMSM बेल्ट ड्राईव मोटर लगी हुई है जो 70 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस मोटर के साथ Raptee.Hv बाइक में 5.4 kWh की लिथियम आयन बैटरी बैक के जोड़ा गया है। इस बैट्री पैक पर कंपनी 8 साल या 80 हजार km की लम्बी वारंटी दे रही है। Raptee.HV कंपनी की यह बाइक सिंगल चार्ज पर 200Km की रेंज देती है। जबकि सड़कों पर यह बाइक 135 km/Hr की टॉप स्पीड से साथ फ़र्राटे मारने में सक्षम है।

3. Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स

बात करें अगर इस दमदार Electrical बाइक के साथ मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें oled एलइडी Lighting, 7 इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले, बैटरी managment सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, Raptee OS ऑपरेटिंग सिस्टम, Mobile एप्लीकेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, कॉल या sms अलर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, डिजिटल ट्रिप मीटर, odometer, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, EBS, पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स का बाइक के साथ सपोर्ट मिलता है।

.

4. Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक सस्पेंशन सिस्टम

Raptee.HV कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट साइड पर आपको 37mm के USD फोर्क suspention का सपोर्ट मिलता है जबकि इस बाइक के पीछे की साइड पर आपको प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर Disk Break का सपोर्ट मिलेगा।

Share This Article
Gaurishankar Bhusare is the Author & Co-Founder of the Aajkarazz.com. He has Also Completed his Graduation In B Pharma & BEMS from Madhya Pradesh. He Is Passionate About Health care field & Blogging, Digital Marketing Industry.
Leave a comment