Railway Jobs 2024 भारतीय रेलवे में आई Group-D की 32 हजार से अधिक पोस्ट, कब से करे आवेदन,Good News

Dr Gaurishankar Bhusare

Railway Jobs भारतीय रेलवे में 32 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला हुआ है।

Railway Group D Recruitment 2025

भारतीय Railway Jobs में 32 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला हुआ है। ये भर्तियां Group-D के रिक्त पदों के लिए हैं।

Railway Jobs

इसका लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले वर्ष लगभग 23 जनवरी से शुरू होगी। सबसे ज्यादा भर्ती ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV एवं Engineer के पदो पर भर्तियां होना सम्भव हैं। जिसमें पदों की संख्या लगभग 13 हजार से ज्यादा है।

Railway Jobs 2024 भरतीय रेलवे में ग्रुप-D की निकली बंपर वैकेंसी

अगर आप भी भरतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बढ़ी खुशखबरी है, रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने ग्रुप-डी के बहुत सारे पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी किया है।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो जायेगी। जिस समय आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी,उस समय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उसकी लिंक RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

RRB के नोटिफिकेशन के मुताबिक, लेवल वन के अंदर रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पदो पर भर्ती करी जाएंगे।

Railway Group D Recruitment 2025: वैकेंसी की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार है

● पॉइंट्समैन (बी) के कुल – 5058 पद
● असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) के कुल :- 799 पद
● असिस्टेंट (ब्रिज)के कुल – 301 पद
● ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग के कुल – 13187 पद
● असिस्टेंट (पी-वे)के कुल – 257 पद
● असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू)के कुल – 2,587 पद
● असिस्टेंट टीआरडी इलेक्ट्रिकल के कुल – 1381 पद
● असिस्टेंट (एस एंड टी)के कुल -2012 पद
● असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)के कुल- 420 पद
● असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) के कुल – 950 पद
● असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)के कुल – 744 पद
● असिस्टेंट टीएल एंड एसी के कुल – 1041 पद
● असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)के कुल – 624 पद
● असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल) के कुल – 3077 पद

Railway Group D के लिये Eligibility Criteria पात्रता हेतु आवश्यक शर्ते क्या हैं?

RRB हेतु शैक्षणिक योग्यता- भर्ती हेतु रेलवे इन पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं,जिन्होंने 10 वीं परीक्षा पास कर चुके हो और NCVT से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट NAC प्राप्त किया हो।

परीक्षा आवेदक की उम्र सीमा – रेलवे की भर्ती में Group-D के पदों पर आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 26 साल के अंदर होना चाहिए।

हालांकि RRB के नियमों के अनुसार सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।

Railway Group D में आवेदन करने हेतु फीस कितनी होंगी?

Railway Jobs के पदों पर आवेदन करने के हेतु सामान्य आवेदक एवं OBC और EWS कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपये की आवेदन फीस भी देनी पड़ेंगी,जबकि SC, ST एवं PH कैटेगरी के आवेदक और सभी कैटेगरी की महिला वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये रखी गई है।आवेदन के समय शुल्क का भुगतान कैंडीडेट अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI से भी कर सकते है।

Railway Group D Selection Process: ग्रुप-डी की चयन प्रक्रिया क्या है?

भारतीय Railway Jobs के ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों की चयन परीक्षा तीन भागो में कि जाएगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल परीक्षण/डॉक्यूमेंट सत्यापन शामिल हैं। लिखित परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी।

ऐसे आवेदक को भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते है,वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

आज भारतीयों को सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही सुनहरा मौका मिला है। जिसे की स्टूडेंट को नही छोड़ना चाहिये। सभी उम्मीदवारों को मिले इस सुनकर मौके पर चौका जरूर मारना चाहिए। और जल्दी से ऑनलाइन फार्म भरकर परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए।

इसे भी पढ़े :- 1) विदेश से इंजीनियरिंग

2) NEET-UG Online परीक्षा

Share This Article
Gaurishankar Bhusare is the Author & Co-Founder of the Aajkarazz.com. He has Also Completed his Graduation In B Pharma & BEMS from Madhya Pradesh. He Is Passionate About Health care field & Blogging, Digital Marketing Industry.
Leave a comment