अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत किसानों के लिए एक अनोखी योजना लाई है जिसमे किसानों को मात्र 5 रुपये में खेती करने….

Madhya pradesh में किसानों के लिए एक अनोखी योजना
Madhya pradesh में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत किसानों के लिए एक अनोखी योजना लाई है जिसमे किसानों को मात्र 5 रुपये में खेती करने हेतु स्थायी बिजली से चलने वाले वाटर पंप कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे । आज हम जानेंगे इस स्कीम का फायदा हमारे किसान भाई कैसे उठा सकते हैं। और इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या करना होंगा।
हमारे किसान भाई
देश में आज भी किसान भाइयो को खेतो में फसल की सिंचाई करने हेतु बहुत सी दिक्कततो का सामना करना पड़ रहा है। बहुत बड़े संख्या के आंकड़ों में हमारे किसान भाई भूमि सिंचाई के लिए पानी की कमी, एवम बिजली, खेती करने हेतु पंप जैसी समस्याओं से जूझते हुए बिना हार मने खेती करते हुए फसल उगाते हैं। इन व्यवस्थाओं को करने में ही उनकी सारी ऊर्जा एवम धनराशि लग जाती है। फसल की सिंचाई को लेकर बहुत बार किसान बिजली का कनेक्शन नही मिलने की शिकायते भी करते हैं । परन्तु, मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की बहुत दिनों बाद यह बड़ी परेशानी अब दूर होने वाली है।
सिर्फ 5 रुपये में परमानेंट खेती
राज्य में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण करने वाली कंपनी अपने कार्यरत क्षेत्र में किसानों भाइयो को सिर्फ 5 रुपये में परमानेंट खेती के लिए बिजली पंप का कनेक्शन देने जा रही है। बिजली वितरण कंपनी के अनुसार किसान भाइयो की मदद एवं कृषि के क्षेत्रों में वाटर पम्पों के स्थायी कनेक्शनों की संख्या को बढ़ाने के लिए बिजली की लाइन के पास खेत वाले किसानों भाइयो को उनकी सुविधानुसार सरलता से स्थाई कृषि विधुत पंप का कनेक्शन दिया जाएगा ताकि किसान भाई इस सुविधा का उपयोग कर सके।
आवेदन कैसे करे
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत आयोग की ओर से जारी हुए नियमों के के हिसाब से अब लो टेंशन लाइन पोल से उपभोक्ताओं के लिये उपयोगी होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जांच केने के उपरांत कर 5 रुपये में ग्रामीण क्षेत्र में किसान भाइयों को नया स्थाई कनेक्शन कृषि कार्य हेतु दिया जाएगा। बिजली कंपनी सरल से किसानों को जोड़ने वाले पोर्टल की सहायता से उपभोक्ताओं का स्थाई कनेक्शन लेने हेतु कनेक्शन का फार्म भरने की प्रक्रिया भी जल्दी ही शुरू करने वाली है। इस सुविधा में किसानों को इसमें 1200 रुपये प्रति HP के हीसाब से किसान सुरक्षा निधि उपभोक्ता के पहले बिजली बिल में जोड़ी दी जाएगी।
किसान भाई जो पशुपालक है सरकार उन्हें देंगी सब्सिडी
मध्यप्रदेश के Chif Minister Mohan Yadav के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुने से ज्यादा करने का लक्ष्य बना कर चल रही है। इसके लिए सरकार के द्वारा आने वाले अगले चार साल में लगभग एक लाख 25 हजार अस्थाई बिजली के कनेक्शन वाले सभी किसानों को सोलर पंप दिए जाने की योजना बन सकती है। इससे किसान भाइयो को बिजली आपूर्ति के विषय मे आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा। साथ ही अगले पांच साल में खेतो में सिंचाई की क्षमता 50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर एक करोड़ हेक्टेयर तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा ऐसे किसान भाई जो पशुपालक है जो10 गायों से अधिक गयो का पशुपालन करेंगे उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी देने की भी योजना बनाई जा रही है।
सोलर पंप पर जोर
आपको बता दें कि देश की बहुत बड़ी संख्या में किसान भाई आज की स्थिति में बिजली के कनेक्शन के अभाव में डीजल से चलने वाले पंप का उपयोग करते हैं, जिसके कारण प्रदूषण तो बढ़ता ही है साथ ही में किसान भाइयों की खेती में लागत भी बढ़ जाती है। क्योंकि उनके खेती के सारे खर्चों का ज्यादातर एक बड़ा हिस्सा डीजल की खरीदने में चला जाता है. इन्ही कारणों से भारत सरकार अब कई जगहों पर सूर्य ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप की सुविधा को भी उपलब्ध करा रही है। ऐसी स्थिति में जहां बिजली पहुंचना थोड़ा कठिन काम है, वहां सोलर पंप के उपयोग से किसानों भाइयो के लिए सिंचाई के पानी की व्यवस्था हो जाती है। देखा जाय तो सोलर पंप डीजल पंप के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ते होते हैं।और साथ ही किसानों के ईंधन की बचत होती है।