Mahila Samman Yojana’महिला सम्मान योजना’ को मिली लाल झण्डी AAP पर आरोप…केजरीवाल की बड़ी मुसीबत,LG की चिट्ठी में 3 बड़ी बातें..!

Dr Gaurishankar Bhusare

LG ने AAP के 2100 रुपये वाली Mahila Samman Yojana पर जांच पड़ताल के लिए आदेश जारी करवा दिये हैं।

योजना पर जांच पड़ताल

Mahila Samman Yojana

केजरीवाल ने जिस योजना कार्ड के साथ दिल्ली चुनाव को जीतने की रणनीति बनाई, उसी को LG ने लाल झण्डी दिख डाली है। LG ने AAP के 2100 रुपये वाली Mahila Samman Yojana पर जांच पड़ताल के लिए आदेश जारी करवा दिये हैं।

LG ने तीन बातों को हाईलाइट किया

● दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने Mahila Samman Yojana को लॉन्च किया है

● Mahila Samman Yojana को लांच किए अभी आठ दिन भी सही से पूरे नही हुए है, यह जांच के घेरे में आ गई है।

● दिल्ली की Mahila Samman Yojana’ के पंजीकरण के विषय मे लगे आरोपों की जांच पड़ताल करने का आदेश जारी कर दिया है। केजरीवाल बर्दास्त नही कर पाए और मोर्चा संभाल लिया।

क्या बोले AAP के अरविंद केजरीवाल?

LG के आदेश की कॉपी जैसे ही सामने आई केजरीवाल भड़क गए और बचाव में जवाब देना चालू कर दिया। केजरीवाल ने कह डाला बीजेपी और कांग्रेस की यह मनसा है ही नही कि महिलाओं की Mahila Samman Yojana कभी लागू हो।

केजरीवाल ने अपनी सियासी चाल के चलते कहा अगर AAP सत्ता में नहीं आती है तो बीजेपी और कांग्रेस मिलकर इस योजना को रोक देगी।

कांग्रेस और BJP ने कर दिया पलटवार

केजरीवाल की इस सियासती तिकड़म को कांग्रेस और बीजेपी भी बहुत अच्छे से समझती है। इसलिए दोनों ने मिलकर AAP पर जमकर पलटवार किया। सवाल यह है कि अभी चुनाव की तारीख अभी आई भी नही है तो माहौल में तनी गरमागरमी आने लगी है। ऐसे में तारीख के आते ही क्या होंगा।

केजरीवाल को LG की लाल झण्डी

केजरीवाल ने चुनाव जीतने की जो तिकड़म बनाई थी उसी को LG ने लाल झंडी दिखा डाली और LG ने AAP की 2100 रुपये वाली Mahila Samman Yojana पर जांच के आदेश दे डाले हैं।

LG ने तीन बातों को हाईलाइट कर सामने लाई

● पहली बात यह कि – 2100 रुपये वाली AAP की Mahila Samman Yojana की जांच हो।

● दूसरी बात यह कि – कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगते हुये कहा था कि पंजाब की पुलिस खुफिया तरीके से उनके घर तक पहुंची।

● तीसरी बात यह कि – पंजाब से दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए पैसो को ट्रांसफर किया गया है।

कांग्रेस नेता ने उठाया मुद्दा

कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने AAP पर अपने किये गये वादे को पूरे न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने Mahila Samman Yojana पर भी मुद्दा उठाया।

संदीप दीक्षित कहते है कि “AAP Mahila Samman Yojana को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, तो इसका नोटिफिकेशन कहां है? आगे कहा आपने पंजाब की जनता से भी ऐसा ही वादा किया था, लेकिन उसे आप अभी तक पूरा नहीं कर पाये।

BJP नेता ने उठाया मुद्दा

BJP के नेता परवेश वर्मा, ने भी कहा कि, केजरीवाल की पंजाब में घोषणा के बाद अपना वादा पूरा नहीं के पाये, लेकिन अब वह दिल्ली की जनता से भी झूठ बोल रहे हैं।

महिलाओं के लिए लगातार झूठे कार्ड बना रहे हैं। सरकार ने अभी तक कोई स्कीम लॉन्च नहीं कि लेकिन झूठे कार्ड लगातार बना रहे है।

दिल्लीबसे LG का आदेश

दिल्ली से LG के आदेश पर आम आदमी पार्टी बहुत ही ज्यादा भड़क गई है। AAP बोल रही है कि ये आदेश LG ऑफिस से नहीं बल्कि BJP नेता अमित शाह के ऑफिस से चलकर आया है ।

Mahila Samman Yojana पर LG के आदेश के चलते बीजेपी पर हमला करने के लिए केजरीवाल ने खुद माइक पकड़ा और बोलना चालू कर दिया।

समझ तो यह नही आ रहा है कि चुनाव के आते ही केजरीवाल की Mahila Samman Yojana कितनी कारगर साबित होती है।

इन योजनाओं को भी पढ़े

● सूर्योदय योजना

● PM किसान योजना

● आवास योजना

Share This Article
Gaurishankar Bhusare is the Author & Co-Founder of the Aajkarazz.com. He has Also Completed his Graduation In B Pharma & BEMS from Madhya Pradesh. He Is Passionate About Health care field & Blogging, Digital Marketing Industry.
Leave a comment