भारत की बेस्ट electric दोपहिया वाहनो की निर्माता कंपनी ola electric ने लांच की नई ola sona
Ola Electric ने 25 दिसंबर

क्रिसमस-डे के सुनहरे अवसर पर पर अचानक एक साथ लगभग 3,200 नए Ola डीलरशिप स्टोर को खोल दिया।अब कंपनी के डीलरशिप की संख्या स्पीड से चार गुना बढ़कर 4,000 हो गई है।
खुशी की बात यह है कि ola कंपनी ने इलेक्ट्रिक सर्विसिंग के लिए भी अलग से नई व्यवस्था का नया प्लान बनाकर मार्केट में लाया है।
भारत की बेस्ट गाड़ी
electric दोपहिया वाहनो की निर्माता कंपनी ola electric के लिए आज सफलता का बहुत बड़ा दिन है। कंपनी ने पूरे देश भर में अपने नेटवर्क को फैलाने में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। और साथ ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ola sona को भी लांच किया है।
Ola electric ने क्रिसमस के मौके पर अचानक एक साथ लगभग 3,200 नए Ola डीलरशिप स्टोर को खोल दिया।अब कंपनी के डीलरशिप की संख्या स्पीड से चार गुना बढ़कर 4,000 हो गई है।
ola electric के चेयरमैन और managing director
भाविष अग्रवाल ने कहा, “हमने आपसे वादा किया था, और अब हमने उसे पूरा भी किया है! आज हमने अपने नेटवर्क को देश के हर शहर, गांव और तहसील तक फैला दिया है और यह कार्य निरंतर चल रहा हैं।
सर्विस सेंटर के साथ खोले गए हमारे नए store इलेक्ट्रिक गाड़ी की खरीदारी और अनुभव को और अधिक बेहतर बनाते है।
24 कैरेट गोल्ड के साथ अनोखा स्कूटर Ola Sona
इस मौके पर कंपनी ने अपना नया 24 कैरेट गोल्ड से प्लेटेड स्पेशल ola स्कूटर Ola Sona को भी लोगो के बीच लांच किया है।
S1 Pro पर बेस्ड इस स्पेशल ola sona स्कूटर में 24 कैरेट से निर्मित गोल्ड के एलिमेंट्स का उपयोग किया गया है। ऑफ व्हाइट रंग के साथ गोल्ड कलर से की गई सजावट से यह स्कूटर देखने मे बेहद सूंदर लग रहा है।
इस लिमिटेड एडिशन वाले सुंदर से स्कूटर को अपना बनाने के लिए ग्राहकों को आज कंपनी के ola स्टोर पर जाना होगा। जहां एक प्रोग्राम में वो इस ओला स्कूटर को जीत सकते हैं। और अपना बना सकते है।
कैसा है gold स्कूटर ola sona
● स्कूटर को स्वेत और गोल्ड कलर के रंग से तैयार किया है।
● स्कूटर के ब्रेक लिवर, अलॉय व्हील्स, पिलर राइडर के साथ ग्रैब रेल और साइड स्टैंड को भी गहरे सुनहरे रंग से सजाया गया है।
● स्कूटर में दिखाई देने वाले सुधारो के साथ S1 pro सोना में इंस्ट्रूमेंट स्क्रिन पर गोल्ड थीम यूजर जैसे फीचर जोड़े गए हैं।
● Gold मूड नाम से मशहूर इस ola स्कूटर के अंदर गोल्डन थीम वाला डैशबोर्ड दिया गया है।
● हालांकि इसका Machanisum और specification S1 Pro जैसा है।
● इसमें 11 kW की मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। ये ओला स्कूटर लगभग 195 किमी की long रेंज देता है।
Ola S1 पर बंपर ऑफर
Ola Electric ने अपने showroom नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही मौजूदा S1pro पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक के आकर्षक लाभ ग्राहको के लिए प्रस्तुत किए हैं।
ग्राहक नए लॉन्च किए गए Ola s1 ola sona को देखने अपने समीप के ola स्टोर पर जा सकते हैं और S1X स्कूटर पर 7 हजार रुपये तक की छूट का लाभ पा सकते हैं. इसके अलावा 18 हजार रुपये तक का ग्राहको को अन्य लाभ भी दिया जा रहा है।
जिसमें कुछ ग्राहको को क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 से लेकर 6,000 रुपये तक के MoveOS जैसे लाभ भी दिये जा रहे है।
Ola स्कूटर की सर्विस के लिए आया प्लान
अभी पिछले कुछ महीनों से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सर्विसिंग और क्वालिटी को लेकर कई तरह के सवालो में ऑल घिरी थी और बहुत से सवाल उठे थें,जिन्हें ध्यान में रखते हुए ओला कंपनी ने संदेश जारी किया है कि अब वाहनों की सर्विसिंग को पूरे देश भर में शुरू किए गए सभी ola स्टोर पर ही सर्विस किए जाएंगे इससे ग्राहकों को सर्विसिंग भी अच्छी मिलेंगी और परेशानी भी कम होंगी।