विदेश में पढ़ाई करने वाले भारत के छात्र इंजीनियरिंग के कोर्स में सबसे ज्यादा मात्रा में पढ़ाई करते हैं
विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का क्रेज़
अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के अनुसार इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालो को रोजगार में 2029 तक प्रतिवर्ष लगभग चार फीसदी तक की जॉब में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस कारण से पूरी दुनिया के छात्रों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का क्रेज़ बढ़ा हैं। भारत के छात्र भी विदेश में जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई जोर शोर से कर रहे हैं।
कोर्स जिसमे सबसे ज्यादा पढ़ाई
विदेश में पढ़ाई करने वाले भारत के छात्र इंजीनियरिंग के कोर्स में सबसे ज्यादा मात्रा में पढ़ाई करते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई में हमेशा से परिवर्तन होते रहा है।
इंजीनियर्स ने अच्छी से अच्छी तकनीक के कारण सम्पूर्ण दुनिया में बहुत बड़ा परिवर्तन करने का कार्य किया है। भारतीय छात्रों के बीच इंजीनियरिंग का क्रेज बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है।
2025 में भी इस कोर्स में यही क्रेज उम्मीद से ज्यादा देखने मिलेंगा ऐसी स्थिति में बहुत से छात्र यह जानना चाहेंगे कि आने वाले समय में कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच की पढ़ाई करने पर छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा।आज हम उन इंजीनियरिंग ब्रांचो की बात करेंगे जिनकी पढ़ाई से विदेश में ज्यादा अच्छी नौकरी मिल सकती है।
Robotic Engineering
स्पेस हो या मेडिकल फील्ड से लेकर सर्जरी करने तक के सारि फील्ड में इन दिनों ज्यादा से ज्यादा रोबोट्स का उपयोग होने लगा है। Robotic Engineering में Machanical, Electrical और Computer इंजीनियरिंग तीनों ही मिली हुई है। Robotic Engineer की लगभग साल भर की सैलरी एक करोड़ रुपये तक होती है। छात्रो के लिए इसकी पढ़ाई की पहली पसंद America, Japan, जर्मनी बनते जा रहे है।
Electrical Engineering
बड़े – बड़े ऊर्जा ग्रहों चाहे कोल ऊर्जा हो या सोलर एनर्जी यह सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चलते है और इनके पीछे Electrical Engineering की बहुत मेहनत होती हैं। दुनिया में धीरे-धीरे ऊर्जा को कम से कम खर्च करने वाले उपकरणों के निर्माण की तरफ बहुत तेजी से ध्यान दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप Electrical Engineering कोर्स करने वाले छात्रों की काफी ज्यादा रुचि बड़ी है। America जैसे विकसित देशों में Electrical Engineering की औसतन हर साल की सैलरी 63 लाख रुपये तक या इससे अधिक हो सकती है।
Machanical Engineering
अगर आपको नई नई चीजें बनाने में बहुत मजा आता है,तो Machanical Engineering आपके लिए बहुत अच्छा कोर्स हो सकता है। इस कोर्स में Aerospace से लेकर Automotive Engineering जैसे फील्ड तक पर काम किया जाता है। Machanical Engineering की पढ़ाई के लिए America, Britain और Germany जैसे देशो को ज्यादा अच्छा माना जाता हैं। औसतन एक Machanical Engineering की 1 साल की सैलरी विकसित देशों में 72 लाख रुपये तक हो सकती है।
computer engineering
computer engineering की मांग अभी कुछ ही आने वाले सालों में बहुत ज्यादा रहने वाली है। इसका मुख्य कारण ये कि अब पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी पर पूर्णरूपेण निर्भर हो चुकी है। Artificial intelligence और Machine learning के विकसित होने से computer engineering की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने लग गई है।1अच्छा computer engineer 1 वर्ष में लगभग 62 lakh रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का पैकेज प्राप्त कर सकते है।
cyber security engineering
पूरी दुनिया मे डिजिटल कार्य होने के कारण में cyber crime बहुत ज्यादा बढ़ने लग गये है।जिसके कारण से cyber security engineering कोर्स की डिमांड में बहुत बड़ा उछाल आया हुआ है। ये फील्ड पर्सनल जानकारी और हैकर्स से बचाने के लिए निर्मित की गई है। cyber security engineer का सालाना पैकेज 58 lakh रुपये से लेकर लगभग 1 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
इस प्रकार से आज हमने इंजीनियरिंग की सबसे अच्छी और सबसे ज्यादा पैकेज वाले कोर्स के बारे में जाना उम्मीद करते है ये जानकारी आपके लिके बहुत महत्वपूर्ण होंगी।