BSNL को हुआ 2000 करोड़ से अधिक का फायदा अब BSNL जुटा अनोखी तैयारी में…

Dr Gaurishankar Bhusare

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया की BSNL अगले साल की छः माही तक 5G सेवाओं को भी लॉन्च कर सकता है

1. गवर्नमेंट की टेलीकॉम कंपनी BSNL

बीते हुये कुछ महीनों से गवर्नमेंट की टेलीकॉम कंपनी BSNL लोगों के बीच लगातार चर्चा का विषय बनाये हुये है। सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतों में हो रही लगातर बढ़त के कारण कई लोगों ने अपने मोबाइल नंबर को BSNL में पोर्ट करने लगे है। इसका सबसे बड़ी कारण BSNL के सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान हैं.

2. BSNL की Mobile नेटवर्क समस्या

हालांकि, अपने किसी पुराने अन्य टेलीकॉम कम्पनी के मोबाइल नम्बर को BSNL में पोर्ट कराने के बाद कुछ लोगों को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुये BSNLजल्द ही अपने उपभोक्ताओ की इस समस्या का निराकरण करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि BSNL टेलिकॉम कम्पनी अपने यूजर्स को बेहतरीन सेवा देने के लिए अब सभी प्रकार से रिकवरी करते हुऐ तैयार है। उन्होंने कहा कि BSNLकी वित्तीय स्थिति में भी तीव्र गति सुधार हो रहा है।

3. BSNL की 5G सर्विस की सुरुआत

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया की BSNL अगले साल की छः माही तक 5G सेवाओं को भी लॉन्च कर सकता है। कंपनी अपने स्थिर संचालन की ओर निरन्तर आगे बढ़ रही है। BSNL अपने कार्यशैली में बदलाव की राह पर है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि BSNL अपने पैरों पर स्वतंत्र रूप से खड़ी है। कंपनी ने पिछले 3-4 वर्षों में अपने रेवेन्यू में 12 % की बढ़ोतरी देखी है, जो 21,000 हजार करोड़ रुपए है।

4. BSNL कम्पनी को हुआ फायदा

इसी अवधि में कम्पनी के खर्चों में 2% की कमी आई है। 2021 से बीएसएनएल का EBITDA भी सकारात्मक हुआ है। 2021 में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1000 करोड़ रुपए से अधिक था, जो अब दुगुने से ज्यादा बढ़कर 2000 करोड़ रुपए के लगभग हो गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि BSNL अगले साल के मध्य तक 5G टावर लगाने की सुरुआत कर देगा. वहीं, बीएसएनएल ने अब तक 62,000 4G टावर लगाए हैं। और अभी भी टावर लगाने का काम निरंतर कार्यरत है।

Share This Article
Gaurishankar Bhusare is the Author & Co-Founder of the Aajkarazz.com. He has Also Completed his Graduation In B Pharma & BEMS from Madhya Pradesh. He Is Passionate About Health care field & Blogging, Digital Marketing Industry.
Leave a comment